आखिरकार इंदौर में भी BJP जिलाध्यक्ष घोषित, सुमित मिश्रा बने शहर अध्यक्ष, श्रवण सिंह चावड़ा को ग्रामीण अध्यक्ष की जिम्मेदारी

Srashti Bisen
Updated:

BJP ने इंदौर के दोनों जिला अध्यक्षों का नाम घोषित कर दिया है, जिसे लेकर लंबे समय से सस्पेंस था। पार्टी ने इंदौर नगर के जिला अध्यक्ष के रूप में सुमित मिश्रा को चुना, जबकि इंदौर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष के रूप में श्रवण सिंह चावड़ा को जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने आज सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की थी। दोनों नेता बापू की श्रद्धांजलि समारोह में भी शामिल हुए थे, जो कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था।

BJP ने दिसंबर में जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली थी, लेकिन आपसी खींचतान के चलते अध्यक्षों के नामों का ऐलान करने में करीब 12 दिन का समय लग गया। 12 जनवरी को बीजेपी ने केवल उज्जैन और विदिशा के जिलों के अध्यक्षों का ऐलान किया था, और उसके बाद धीरे-धीरे बाकी जिलों के अध्यक्षों के नाम भी घोषित किए गए।

 

आखिरकार इंदौर में भी BJP जिलाध्यक्ष घोषित, सुमित मिश्रा बने शहर अध्यक्ष, श्रवण सिंह चावड़ा को ग्रामीण अध्यक्ष की जिम्मेदारीआखिरकार इंदौर में भी BJP जिलाध्यक्ष घोषित, सुमित मिश्रा बने शहर अध्यक्ष, श्रवण सिंह चावड़ा को ग्रामीण अध्यक्ष की जिम्मेदारी

अब तक बीजेपी ने विभिन्न जिलों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा की है:
  • 12 जनवरी: उज्जैन नगर और विदिशा
  • 13 जनवरी: भोपाल नगर और ग्रामीण, 18 अन्य जिले
  • 14 जनवरी: सागर नगर और ग्रामीण, 12 जिले
  • 15 जनवरी: रीवा और नर्मदापुरम, 15 जिले
  • 16 जनवरी: सीहोर और शहडोल, 9 जिले
  • 18 जनवरी: टीकमगढ़
  • 23 जनवरी: छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर
  • 25 जनवरी: निवाड़ी