व्यय प्रेक्षकों ने ली जप्ती से संबंधित अधिकारियों की बैठक

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 20, 2024

इंदौर 20 अप्रैल 2024। रेसीडेंसी कोठी इंदौर में आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्रीमती अलका गौतम और श्रीमती मट्टा पदमा ने जप्ती संबंधी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित होना चाहिए। बैठक में पुलिस, आबकारी, एयरपोर्ट एवं कस्टम विभाग द्वारा जप्ती संबंधी की जा रही कार्रवाई एवं क्रियाविधि से प्रेक्षकगणों को अवगत कराया गया। बैठक में नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन ने अभ्यर्थियों द्वारा चुनावी व्यय के संबंध में निगरानी व्यवस्था की जानकारी दी।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री गौरव बेनल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र रघुवंशी, जिले के सभी एसडीएम, आयकर, जीएसटी, पुलिस, वाणिज्यिककर, नारकोटिक्स, आबकारी, वन, परिवहन, रेल्वे, पोस्ट ऑफिस, लीड बैंक मैनेजर, एयरपोर्ट, कस्टम आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।