बिजली कंपनी होगी Digital: E-Office पर दिया जा रहा हैं जोर

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: January 19, 2022

इंदौर। बिजली कंपनी ई आफिस पर जोर दे रही है। तबादले एवं अन्य आदेश अब ई आफिस प्रक्रिया के तहत जारी करने के प्रयास किए जा रहे है। इससे कागज कम से कम लगेगा, कार्य तेजी से होगा, पारदर्शिता में भी बढ़ोत्तरी होगी।

घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को आर्थिक सहायता देने वाले सरकार के फैसलें पर राज्य महिला आयोग ने उठाए ये बड़े सवाल

मप्रपक्षेविविकं के मुख्य महाप्रबंधक(सीजीएम) रिंकेश कुमार वैश्य ने बुधवार शाम बैठक में यह बात कही। प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देशन में मुख्यालय एवं अन्य कार्यालयों में मानव संसाधन संबंधी कार्यों में तेजी लाने, पारदर्शिता एवं तकनीक के माध्यम से कामकाज को आसान व समयबद्ध बनाने के प्रयास के लिए ली गई बैठक में उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग के कार्यों को समय पर करना, कार्यालयीन समय एवं प्रक्रिया का पालन और वर्तमान में कोविड प्रोटोकाल का पालन हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सीएम हेल्प लाइन, काल सेंटर के संबंध में भी चर्चा की। बैठक में संयुक्त सचिवद्वय श्री डीके पाटीदार एवं श्री तरूण उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित थे।