रक्षा समिति सदस्यों के सम्मान, पुलिस अधिकारियों ने हाथ से परोसा खाना

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: November 20, 2022

इंदौर- आज दिनांक 20 नवंबर को पुलिस कमिश्नर इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में शहर के ज़ोन-4 में रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मेलन और सम्मान समारोह प्रीतमदास सभागृह में आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में रक्षा समिति के सदस्य सम्मिलित हुए ।

सम्मेलन कार्यक्रम में रक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया तथा सभी थाना क्षेत्रों के विभिन्न त्योहारों तथा अन्य अवसरों पर योगदान देने वाले लगभग 200 रक्षा समिति सदस्यों को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रत्येक थाना क्षेत्र से सर्वश्रेष्ठ समिति सदस्य को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

रक्षा समिति सदस्यों के सम्मान, पुलिस अधिकारियों ने हाथ से परोसा खाना

रक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस के द्वारा सम्मान भोज भी दिया गया जिसमें डीसीपी ज़ोन 4 श्री आर.के. सिंह एवं एडिशनल डीसीपी ज़ोन 4 डॉ प्रशांत चौबे तथा थाना प्रभारियों के द्वारा अपने हाथ से भोजन परोस कर सदस्यों की निस्वार्थ सेवा का सम्मान अभिव्यक्त किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसीपी श्री आर.के. सिंह ने बताया कि रक्षा समितियों का इंदौर में गौरवशाली इतिहास रहा है। हर विपरीत समय में रक्षा समितियों ने पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर काम को अंजाम दिया है। ऐसी कई पर्व है जिनमें पुलिस की आवश्यकता को रक्षा समिति के सदस्य पूरा कर देते हैं। भविष्य के लिए रक्षा समिति में नई ऊर्जा और जोश से भरे सदस्यों को जोड़ना तथा सक्रियता बढ़ाना आवश्यक है।

एक विशेष पहल के तहत ज़ोन 4 क्षेत्र में प्रत्येक थाना में उप संयोजक के रूप में एक महिला रक्षा समिति सदस्य को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। अगला सम्मेलन जनवरी में होगा जिसमें नए सदस्यों की उपस्थिति तथा महिलाओं की सहभागिता पर चर्चा की जाएगी तथा देखा जाएगा की कितने सदस्य सक्रिय बनाए गए। कार्यक्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों में निर्धारित महिला संयोजिकाओं को सम्मानित कर कार्य ग्रहण कराया गया,

  • इनमें शारदा टेकलिया (रावजी बाजार)
  • चंदा खत्री (जूनी इंदौर)
  • सुनीता सोनी (पंढरीनाथ)
  • मुन्नी बाई(छत्रीपुरा)
  • कवलजीत कौर (भवरकुआ)
  • राजू बाई (चंदन नगर)
  • भावना यादव (द्वारकापुरी)
  • अनु पाटीदार (अन्नपूर्णा)।

‌‌एडिशनल डीसीपी डॉ प्रशांत चौबे ने कहा कि रक्षा समितियों का सेवा भाव वास्तव में पुण्य कर्म को प्रदर्शित करता है। पता नहीं कितने लोगों की जीवन से लेकर चोट से लेकर क्षति तक और उससे लेकर अपराधिक रिकॉर्ड तक बचाने का काम रक्षा समिति के सदस्य करते हैं। यह श्रेयस्कर काम लगातार जारी रहे।

कार्यक्रम में रक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा, पश्चिम क्षेत्र के संयोजक श्री तरनजीत सिंह छाबड़ा, पूर्वी क्षेत्र संयोजक श्री जुगल किशोर गुर्जर सभी थाना क्षेत्रों के संयोजक एवं सदस्यगण उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन श्री छाबड़ा के द्वारा किया गया।