दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी ने PFP ग्रुप के पहले वॉल्यूम कमिटमेंट के साथ SAAGAR पहल की शुरुआत की

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 27, 2024

दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी (डीपीए) ने गर्व के साथ अपनी नई इंन्सेंटिव स्कीम, स्ट्रेटजिक एक्शंस टू एड ग्रोथ एंड रिवार्ड्स (SAAGAR) की शुरुआत की घोषणा की। यह स्कीम वॉल्यूम कमिटमेंट के ज़रिये विकास को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन की गई है। इस स्कीम से जुड़ने वाला पहला ट्रेड पार्टनर, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का पीएफपी ग्रुप है जिसका प्रतिनिधित्व निदेशक एडी शिन कर रहे हैं।


पीएफपी ग्रुप ने अगले 11 महीनों में डीपीए को इमारती लकड़ी (टिम्बर) के आयात की न्यूनतम मात्रा 0.5 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) की गारंटी देने की प्रतिबद्धता जताई है। यह प्रतिबद्धता भारत की बढ़ती गोलाकार लकड़ी की ज़रूरतों को पूरा करने और इमारती लकड़ी के आयात की दक्षता में सुधार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी ने PFP ग्रुप के पहले वॉल्यूम कमिटमेंट के साथ SAAGAR पहल की शुरुआत की

पीएफपी ग्रुप ने इस साझेदारी को सुविधाजनक बनाने में समर्थन देने के लिए डीपीए के प्रति और भारत में अपने ग्राहकों के साथ-साथ हैंडलिंग एजेंट ऋषि शिपिंग एवं शिप एजेंट मेसर्स डीबीसी संस (गुजरात) प्राइवेट लिमिटेड के प्रति आभार जताया है।

एडी शिन ने स्ट्रेटजिक एक्शंस टू एड ग्रोथ एंड रिवार्ड्स (SAAGAR) स्कीम को प्राथमिकता देने और इसे सुव्यवस्थित बनाने के लिए सुशील कुमार सिंह, आईआरएसएमई, चेयरमैन, डीपीए, नंदीश शुक्ला, उपाध्यक्ष, आईआरटीएस और उनकी टीम को धन्यवाद दिया।