जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में संबंधित निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सिलावट ने निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन कार्य समय सीमा निर्धारित कर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। कार्य में किसी भी तरह के लिए लेतलाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में सिलावट ने निर्देश दिए कि निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की हर माह समीक्षा की जाए। समीक्षा के लिए उन्होंने एक समिति भी गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूर्ण करने में किसी भी तरह के लेतलाली नहीं की जाए। स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार आमजन के स्वास्थ्य से जुड़ा अहम विषय है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य जितनी जल्दी पूर्ण होंगे, उसका लाभ उतनी ही जल्दी आम नागरिकों को मिलने लगेगा।
![सांवेर विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे क्लेस्टरवार विशाल स्वास्थ्य शिविर, मंत्री सिलावट ने की प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा 6](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-06-at-5.43.56-PM.jpeg)
Also Read – श्रीनाथजी की नगरी में विराजे भोलेनाथ, विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का इंदौर से कनेक्शन
उन्होंने कहा कि जिन स्वीकृत भवनों का काम अभी शुरू नहीं हुआ है उनका निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों के परिसरों में यह देखा जाये अतिक्रमण तो नहीं हैं। अतिक्रमण होने की दशा में उन्हें हटाने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी मूलभूत व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। किसी भी मरीज को स्वास्थ्य सुविधा से वंचित नहीं होना पड़े। डॉक्टर एवं अन्य स्टॉफ निर्धारित समय पर अस्पताल पहुँचे एवं निर्धारित समय तक रूकें।
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में क्लस्टरवार विशाल स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सांवेर में महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा। इसकी तैयारी के लिए उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सांवेर के अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। बैठक में एसडीएम रविश श्रीवास्तव, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. गोयल, हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालनयंत्री यशवंत दौहरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।