Indore News : इलेक्ट्रिक बस का ब्रेक फेल होने से मची अफरा-तफरी, ड्राइवर गिरफ्तार

Shivani Rathore
Published:

इंदौर में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे है. हाल ही में एक बड़ी खबर इंदौर के शास्त्री ब्रिज से सामने आ रही है, जहां इलेक्ट्रिक बस का ब्रेक फ़ैल होने की वजह से अनियंत्रित बस ऑटो में जा घुसी। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी शख्स को क्षति नहीं पहुंची है.

बताया जा रहा है कि यह बस रीगल चौराहे के ब्रिज से पालिका प्लाजा की ओर जा रही थी. तभी अचानक ब्रेक फेल होने की वजह से बस चलाने वाले ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और बस अनियंत्रित होकर ऑटो में जा घुसी. हालांकि ऑटो चालाक को किसी भी तरह की चोट नहीं आई है.

फिलहाल यातायात पुलिस ने बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया समय रहते बस पर कंट्रोल पा लिया गया वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस ने बस चालाक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल ड्राइवर से पूछताछ जारी है.