चंदेरी उत्सव का आयोजन, नृत्यागनाओं के चित्रों को बुनाई के माध्यम से दिखाया

इंदौर 03 अक्टूबर, 2021
मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथ करघा विकास निगम द्वारा 10 अक्टूबर, 2021 तक मृगनयनी जीटीबी कॉम्पलेक्स में चंदेरी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
खासियत- मृगनयनी मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के नवीन डिजाइनों में स्थापत्य कला के डिजाइन, चंदेरी की बुनाई में चंदेरी के ऐतिहासिक बादल महल के डिजाइन की प्रतिकृति एवं खजुराहो की नृत्यागनाओं के चित्रों को बुनाई के माध्यम से दर्शाया गया है।

ALSO READ: MP भू-अभिलेख की वेबसाइट पर स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं खसरा

इस उत्सव में चंदेरी के बुनकर मो. शगीर, मो. असद खान एवं मुज्जफर खान चंदेरी से आये है, जो की चंदेरी बुनाई की आगन्तुको को बारिकियाँ बतायेंगे। साथ ही अन्य डिजाइन मेंहदी, भरे हाथ, जुगनू, अशर्फी, बुटी आदी के डिजाइन से कारीगरों की बुनाई में साड़ियाँ नवीन तथा पुराने डिजाइनों में उपलब्ध है। मध्यप्रदेश के परम्परागत उत्पादन चन्देरी, वारासिवनी सिल्क तथा अन्य हस्त शिल्प सौंसर कॉटन उपलब्ध है। एम्पोरियम प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक जारी रहेगा। एम्पोरियम में सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेनसिंग एवं अन्य सुरक्षा उपाय अपनाते हुये प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।