इंदौर, राजेश राठौर। नेशनल हाईवे इंदौर की सीमा के चारों तरफ नई रिंग रोड बनाने जा रहा है। जिसके लिए कनाडा की ली मेरी डोर कंपनी ने सर्वे शुरू कर दिया है। जमीन आईडीए उपलब्ध कराएगा। विकास प्राधिकरण ने नेशनल हाईवे को यह प्रोजेक्ट दे दिया है।
![इंदौर : नई रिंग रोड का सर्वे कनाडा की कंपनी ने किया शुरू, आईडीए जमीन उपलब्ध कराएगा और प्लाट भी बेचेगा 6](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/06/ida.jpg)
Read More : ईडी की लंबी पूछताछ में शिवसेना संसद संजय के घर से मिले 11.5 लाख रुपए, आज कोर्ट में होंगी पेशी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा आज बात करेंगे। 52 किलोमीटर की रिंग रोड में से 14 किलोमीटर का हिस्सा मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन नेशनल हाईवे को उपलब्ध कराएगा। बाकी जगह पर इंदौर विकास प्राधिकरण नई योजना लगाएगा। सौ मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी।
Read More : ‘किस्मत’ भी नहीं दे रही कांग्रेस का साथ
सड़क के दोनों तरफ दो दो सौ मीटर जमीन पर आईडीए प्लाट काटेगा। जमीन मालिकों को विकसित जमीन का पचास फ़ीसदी हिस्सा उपलब्ध कराया जाएगा। बाकी जगह बेचकर प्राधिकरण डेवलपमेंट का पैसा निकाल लेगा। लगभग तेरह सो करोड रुपए प्राधिकरण खर्च करेगा।