बड़ी खबर : इंदौर के फेमस ‘स्टारबक्स’ कॉफी कैफे पर लगा ताला

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 13, 2024

Indore News : इंदौर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर ADM सपना लोवंसी और पांच अन्य SDM की टीम उन सूचनाओं पर कार्रवाई कर रही है, जहां मतदान के लिए अवकाश नहीं दिया गया है।


ऐसे में SDM प्रियंका चौरसिया, प्रदीप सोनी, निधि वर्मा की अगुवाई में 5 दल गठित किए गए हैं, जो विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण कर आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर क़ानूनी कार्रवाई करेंगे। इस कड़ी में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर प्रशासन की टीम इंदौर के फेमस ‘स्टारबक्स कैफे’ विजय नगर पहुंची और कैफे पर ताला लगाया गया।

बड़ी खबर : इंदौर के फेमस 'स्टारबक्स' कॉफी कैफे पर लगा ताला

इस कार्यवाई के बाद अपर कलेक्टर निशा डामोर और अपर आयुक्त नगर निगम मनोज चौरसिया ने ‘स्टारबक्स’ कैफे को ख़ाली कराया और प्रबंधन को हिदायत दी। इसके बाद संबंधित फ़र्म द्वारा तत्काल संस्थान में ताला लगाया गया।

बड़ी खबर : इंदौर के फेमस 'स्टारबक्स' कॉफी कैफे पर लगा ताला

बता दे कि मतदान को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने स्पष्ट कहा है कि जो व्सयसायिक संस्थान अपने कर्मचारियों को मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश नहीं देकर संस्थान को खुला रखे हैं, उनके ख़िलाफ़ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर सिंह ने ADM सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण के निर्देश दिए हैं और ऐसे संस्थानों के विरुद्ध निर्वाचन नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं