ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत भँवरकुआं पुलिस ने गांजा सप्लाई करने वाले मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: December 9, 2022

इन्दौर। शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण तथा नशे का अवैध कारोबार करने वाले बदमाशो पर प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर मनीष कपूरिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं नशे की गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार के तहत प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर आर के सिंह द्वारा मादक पदार्थ के कारोबार करने वाले एवं इसकी गतिविधियों में लिप्त बदमाशो की धरपकड़ कर प्रभावी कार्यवाही के लिए अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 प्रशांत चौबे व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर दीशेष अग्रवाल को निर्देशित किया गया है, गए दिशा-निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा स्टूडेंट्स को अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है।

क्षेत्र में नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्रवाई के तहत मादक पदार्थ खरीदने बैचने व सेवन करने वाले बदमाशो की पतारसी एवं धरपकड हेतु सघन अभियान चलाया गया । इसी क्रम में क्षेत्र स्थित एचपी पैट्रोल पम्प के पास इन्दौर पर अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बैचने की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भँवरकुआं व्दारा टीम गठित कर कार्यवाही करते घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ा। बदमाशो ने पूछताछ पर अपना नाम 1.बबलू पिता ओमकार कामले उम्र 33 साल निवासी अमर पैलेस कालोनी राजेन्द्र नगर इन्दौर, 2.रोशन पालीवाल पिता इन्द्रमल पालीवाल उम्र 23 साल निवासी अमर पैलेस कालोनी राजेन्द्र नगर इन्दौर बताया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से ढाई किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।
बदमाशो से गांजे के स्रोत के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार हुए आरोपियों से गांजा सप्लाई करवाने वाले मास्टरमाइंड का नाम भी सामने आया है। मास्टरमाइंड राजेंद्र पांडे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

बदमाश भोलाराम उस्ताद मार्ग के रहने वाले और मार्केट में आने जाने वाले छात्रों से संपर्क बढ़ाकर उनको मोबाईल कॉल पर कराते थे, गांजे की पुडिया उपलब्ध। बदमाश गन्ने का ठेला लगाकर गन्ने के रस की आड़ में, गांजा पुडिया और गांजे की सिगरेट सप्लाई कर रहे थे। और इन सिगरेटस का नाम रख रखा है, गो गो सिगरेट।

Also Read : जैन समाज के तीर्थराज – सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने से जैन समाज दिखा आक्रोशित

पुलिस ने बदमाशो से 25 हजार कीमती ढाई किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बदमाशो से पूछताछ में पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की संभावना है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भंवरकुआं निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, उप निरी. जितेन्द्र कुमार, परि.उनि. धर्मेन्द्र यादव, आर. रोहित मिश्रा, आर. प्रमोद त्यागी, आर. रामबरन यादव की सराहनीय भूमिका रही।