इंदौर। आगामी त्योहारों एवं सावन माह में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर इंतजाम सुनिश्चित किये जायेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जुटाई जाने वाली व्यवस्थाओं और प्रशासनिक तैयारियों के संबंध में चर्चा के लिए संभागायुक्त इंदौर श्री दीपक सिंह एवं आईजी श्री अनुराग ने शुक्रवार को ओंकारेश्वर पहुंचकर एनएचडीसी रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली एवं व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इंदौर न्यूज़

ओंकारेश्वर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किये जायेंगे बेहतर इंतजाम, पार्किंग व्यवस्था का भी किया अवलोकन

By Shivani RathorePublished On: July 5, 2024
