रियलिटी शो में भी आसिफ़ शाह के डिज़ाइन ड्रेस की मांग

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 12, 2021

इंदौर। शहर के जाने माने फैशन डिजाइनर आसिफ़ शाह की बुटीक में तैयार डिज़ाइनर ड्रेस की मांग मुंबई में शूट हो रहे रियलिटी शो में बॉलीवुड हस्तियां भी करने लगी है। विगत तीन माह से ज़ी टीवी पर प्रसारित एक सिंगिंग शो में टीम मुंबई के ओनर कैलाश खेर ने 13 जुलाई से फाइनल शूट के लिए इंदौर के फैशन डिजाइनर आसिफ शाह से संपर्क किया और सिंगिंग शो के फिनाले के लिए कैलाश खेर ने विशेष रूप से दो ड्रेस का निर्माण करवाया।

पदमश्री कैलाश खेर इस ड्रेस को फिनाले में पहनेंगे। पूर्व में भी बॉलीवुड की कई हस्तियां और बड़े राजनेता इंदौर में आसिफ़ शाह से अपनी ड्रेस डिज़ाइन करवा चुके हैं। सुप्रसिद्ध सिंगर कैलाश खेर ने पूर्व में भी आसिफ़ शाह से ड्रेस तैयार करवाई थी जो उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सुपुत्र कल्पेश विजयवर्गीय की शादी में पहनी थी। उसी ड्रेस डिज़ाइन से प्रभावित होकर कैलाश खेर ने इस बार सिंगिंग शो के फिनाले के लिए आसिफ शाह को ड्रेस डिजाइन करने की जिम्मेदारी सौंपी है।