इंदौर में गुस्साए कृषि छात्रों ने मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 5, 2024
इंदौर में कृषि महाविद्यालय से पैदल मार्च करते हुए इंदौर कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। सरकार ने हाल ही में कृषि स्नातक पाठ्यक्रम को गैर कृषि महाविद्यालय अर्थात परंपरागत विश्वविद्यालय में संचालित करने का आदेश दिया है जिसका विरोध अब जोर पकड़ता दिख रहा है।
कृषि छात्रों में इसको लेकर काफी रोष है जो आज इंदौर की सड़कों पर भी देखने को मिला छात्र आज SAVE AGRICULTURE EDUCATION की तख्तियां अपने हाथ में लिए नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
इंदौर में गुस्साए कृषि छात्रों ने मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
आपको बता दें मध्य प्रदेश में अभी तक कृषि स्नातक पाठ्यक्रम को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद जो कि दिल्ली में स्थित है के द्वारा संचालित कराया जाता है यही स्थिति पूरे देश में है किंतु मध्य प्रदेश सरकार ने किस परंपरागत विश्वविद्यालय में संचालित करने का आदेश दिया है जिसका विरोध छात्र कर रहे है।