इंदौर के नीरज राठौर की शिकायत के बाद राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने बनाया Online शिकायत पोर्टल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 27, 2022

इंदौर : इंदौर के पिछड़ा वर्ग एक्टिविस्ट एवं गौतम बुद्धा एजुकेशन सोसाइटी के नीरज राठौर द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (National Commission for Backward Classes) के अध्यक्ष एवं सचिव को 24 नवम्बर 2021 को पत्र लिखकर ऑनलाइन शिकायत पोर्टल बनाने की मांग की थी। शिकायत की एक कॉपी महामहिम राष्ट्रपति एवं माननीय प्रधानमंत्री को भी दी थी।

यह भी पढ़े : Indore News: विपरीत परिस्थितियों में भी रेखा चौहान ने नहीं मानी हार, कलेक्टर ने किया सम्मान

इसके बाद राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने 31 मार्च, 2022 को ऑनलाइन शिकायत पोर्टल लॉन्च किया, जो इस प्रकार है – https://ncbc.negd.in/

नीरज राठौर ने कहा कि एक व्यापक ऑनलाइन डिजिटल शिकायत पोर्टल देश भर में 60 प्रतिशत पिछड़े वर्गों के खिलाफ की गई हिंसा, अन्याय और अन्य अत्याचारों के बारे में शिकायतों को संभालने के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करेगा।

यह भी पढ़े : कलेक्टर सिंह का एक्शन मोड, नायब तहसीलदार गर्ग को दूसरे विभाग में किया अटैच

राठौर ने डॉ. भगवान लाल साहनी, अध्यक्ष, एनसीबीसी, लोकेश कुमार प्रजापति, उपाध्यक्ष डॉ. सुधा यादव, कौशलेंद्र सिंह पटेल, एनसीबीसी के आचार्य थलोजू और सभी सदस्यो का आभार व्यक्त किया है। नीरज राठौर ने कहा कि अब हम प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर भी दबाव बनाएंगे की वो भी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का ऑनलाइन शिकायत पोर्टल बनावे।