अद्विका अग्रवाल का अग्रवाल समाज द्वारा सम्मान, टेबल टेनिस टर्नामेंट में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 12, 2024

आज अग्रसेन तीर्थ धाम इंदौर ट्रस्ट द्वारा अद्विका अग्रवाल का सम्मान किया गया। अद्विका जॉर्डन व कजाकिस्तान में 21 से 31 जुलाई तक खेले जाने वाले टेबल टेनिस यूथ कैडर टर्नामेंट अंडर 13 एवं अंडर 15 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। गौरतलब है कि अद्विका का चयन भारतीय टेबल टेनिस संघ द्वारा राष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर किया गया है और इंदौर शहर के प्रसिद्ध प्रतिष्ठान अग्रवाल स्वीट्स के मोहन अग्रवाल की पोती व सी ए आनंद अग्रवाल की बिटिया है।


इस मौके पर अग्रसेन तीर्थ धाम इंदौर ट्रस्ट एवं अग्रसेन व्यापार प्रोत्साहन केंद्र की ओर से मदन अग्रवाल, बासु टीबड़ेवाल, भरत केडिया, राजेश अग्रवाल, अमिताभ सिंघल आदि समाजजन ने ₹21,000 की सम्मान राशि और प्रमाण पत्र द्वारा अद्विका अग्रवाल का उनके निवास पर जाकर सम्मान किया।

इस अवसर पर अग्रवाल समाज के वरिष्ठ सदस्य मदन अग्रवाल गरोठ वाले ने कहा, “अद्विका ने न केवल अग्रवाल समाज का नाम रोशन किया है, बल्कि यह इंदौर के लिए भी गर्व की बात है।