सड़क किनारे कैनोपी लगाकर प्लाट का विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 17, 2024

इंदौर : इंदौर जिले में सड़क किनारे कैनोपी लगाकर अवैध रूप से प्लाट विक्रय करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में अनुविभागीय अधिकारी महू चरनजीत सिंह हुड्डा के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अमले द्वारा खंडवा रोड़ पर कार्रवाई की गई।

हुड्डा ने बताया कि इंदौर-खंडवा रोड पर दातोदा के समीप लेक वैली कॉलोनी के प्लाट सड़क के किनारे कैनोपी लगाकर विक्रय कर रहे व्यक्ति राजवेद और महेश आंजना से उनका रेरा एजेंट के रूप में रजिस्ट्रेशन मांगा गया। उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन न होना बतलाया गया । कॉलोनी से संबंधित दस्तावेज भी मौके पर उपलब्ध न कराने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।