विधानसभा चार में दिखा अद्भुत नजारा, विकास तीर्थ कार्यक्रम मैं उमड़ा जनसैलाब कुर्सियां कम पड़ने से खड़े रहकर लोगों ने सुना उद्बोधन

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: June 8, 2023

इंदौर। इंदौर की अयोध्या कहे जाने वाले विधानसभा चार में एक बार फिर अद्भुत नजारा देखने को मिला जहां पर विधायक मालिनी गौड़ के आयोजन में समर्थकों की भीड़ का एक तांता लग गया जिसमें अत्यधिक जनता आने से कुर्सियां तक कम पड़ गई वही घंटों तक समर्थक खड़े रहकर भाषण सुनते रहे। यह आयोजन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल 9 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर विकास कार्यों को लेकर विधानसभा चार में विकास तीर्थ कार्यक्रम के तहत रखा गया था जिसमें सोम प्रकाश जी केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री व सुधीर मुनगंटीवार केंद्रीय वन, संस्कृति एवं मत्स्य पालन मंत्री विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में मोदी जी के कार्यकाल के 9 वर्षों के अद्भुत कार्यों के बारे में जनता को अवगत करवाया।

 

विधानसभा चार में दिखा अद्भुत नजारा, विकास तीर्थ कार्यक्रम मैं उमड़ा जनसैलाब कुर्सियां कम पड़ने से खड़े रहकर लोगों ने सुना उद्बोधन

विधानसभा चार में रामटेकरी ग्वाला कॉलोनी प्रजापति नगर में आयोजित इस सभा में विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ ने अपने उद्बोधन में कहां की विधानसभा 4 के सभी मतदाता गण और हमारे कार्यकर्ता हमारे परिवार का हिस्सा है हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि वह हर वक्त हमारे साथ खड़े रहते हैं उनका सुख हमारा सुख है और उनका दुख हमारा दुख है। इसी के साथ उन्होंने विधानसभा चार में हुए कार्यों का जिक्र किया साथ ही उन्होंने विधानसभा चार में आगामी समय में होने वाले अन्य कार्यों के बारे में भी जनता को अवगत करवाया। उन्होंने अपने उद्बोधन में विधानसभा चार की जनता को अपने परिवार के समतुल्य बताया इसी के साथ हमेशा उनके साथ खड़े रहने को लेकर उनका धन्यवाद अदा भी किया। जनता के बीच उद्बोधन के दौरान लगातार तालियों की गड़गड़ाहट ने एक बार फिर विधानसभा चार में गौड़ परिवार कि जमीनी पकड़ और भाईचारे की नई मिसाल पेश की। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और जनता ने बहुत ज्यादा उत्साह दिखाया नजारा कुछ ऐसा था कि केंद्रीय मंत्री ने भी इसकी सराहना की।

इसी के साथ युवाओं के बीच हमेशा खड़े रहने वाले और सबके चहेते भाजपा नगर उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़ के शुभचिंतकों ने फिर एक बार शहर में उनके कद को और बढ़ा दिया है जिस तरह से सुबह से ही विधानसभा चार में उनके चहेतों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था इससे विपक्षी दलों को एकलव्य सिंह गौड़ की मैत्री और और उनके भाईचारे का अद्भुत नजारा देखने को मिला। गर्मियों के दिनों में अमूमन दोपहर के समय में सभाओं में इतनी भीड़ होना कोई स्वाभाविक बात नहीं है। शहर के युवाओं में अपनी पहचान बनाने वाले एकलव्य सिंह गौड़ ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम संयोजक महेश जी कुकरेजा ने बताया कि आयोजन स्थल पर सुबह से ही श्रोताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था इसी बीच आयोजन शुरू होते होते पूरा सभा स्थल भर गया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खड़े रहकर उद्बोधन सुना। वही इस कार्यक्रम में शहर के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी भाग लिया