ताजा जानकारी के अनुसार बंसल ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर विभाग के द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। आयकर विभाग के ये कार्यवाही आज सुबह 6 बजे से शुरू हुई है, जोकि लगातार जारी है। आयकर विभाग की यह कार्यवाही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, मंडीदीप और महू में स्थित बंसल ग्रुप के अधिकतम ठिकानों पर की जा रही है।
![बंसल ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, भोपाल, मंडीदीप और महू में जारी है एक्शन 7](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-18-at-09.55.05.jpeg)
ग्रुप के ऑनर सुनील बंसल और अनिल बंसल के यहां पहुंची टीम![बंसल ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, भोपाल, मंडीदीप और महू में जारी है एक्शन 8]()
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार 18 नवंबर को सुबह आयकर विभाग की टीम ग्रुप के ऑनर सुनील बंसल और अनिल बंसल के यहां पहुंची। उल्लेखनीय है कि बंसल ग्रुप एजुकेशन, रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी सहित अन्य सेक्टर में काम कर रहा है । उल्लेखनीय है कि बंसल ग्रुप के द्वारा भोपाल के वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट का काम भी किया जा रहा है।
Also Read-Live Darshan : कीजिए देश भर के प्रमुख मंदिरों के शुभ दर्शन