अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: July 18, 2023

MP Weather: प्रदेश के कई जिलों में आज भी धुआंधार बारिश के साथ पूरा दिन बादल छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इस तूफानी वर्षा बारिश के कारण कई सारे नदी नाले उफान पर आ गए हैं। सोमवार को जबलपुर में जोरदार वर्षा दर्ज की गई। जबलपुर में सबसे ज्यादा 73.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। मानसून की एक्टिवनेस के साथ ही कई क्षेत्रों में धुआंधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मंडला, खजुराहो, नौगांव, उमरिया, दमोह, सतना, सीधी, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, भोपाल, धार और शिवपुरी में भी वर्षा देखने को मिली है। वहीं अगले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही तेज धुआंधार बरसात जारी कर दिया गया हैं।


प्रदेश के इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ फुहारें पड़ने की आशंका

अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

वहीं मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने आज दैनिक मौसम की अधिक से अधिक डिटेल रिपोर्ट जारी करते हुए शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चम्बल, रीवा संभाग के जिलों में अधिकतर जगहों पर वज्रपात होने से आशय आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही आंधी तूफ़ान के साथ फुहारें पड़ने की आशंका जताई है।

इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी करते हुए नर्मदापुरम संभाग के जिलों के अतिरिक्त सागर, विदिशा, छतरपुर, सीहोर, रायसेन, रतलाम, मंदसौर, राजगढ़, जबलपुर और टीकमगढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD ने इसके अतिरिक्त इंदौर संभाग के जिलों के अतिरिक्त रीवा, सीधी, डिंडोरी, अनुपपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाडा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह , निवाड़ी, भोपाल, उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच , गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

इस समय तीन मौसम प्रणालियां एक्टिव

अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

इसी के साथ मौसम विभाग से मिली सूचना के मुताबिक इस वक्त तीन मौसम प्रणालियां एक्टिव है। मानसून की एक्टिवनेस के साथ-साथ ट्रफ रेखा और चक्रवात परिसंचरण एक्टिव होने के कारण फिलहाल 1 हफ्ते तक तेज वर्षा की आशंका जताई गई है। बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ रहें साइक्लोन और मानसून प्रणाली से मध्य प्रदेश में मानसून की हलचल में तीव्रता आई है। 18 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक अन्य साइक्लोन के बनने की आशंका भी जताई गई है, जिसका प्रभाव जल्द ही देखने को मिलेगा।