भोपाल में मंत्री पुत्र ने मीडियाकर्मी समेत दम्पति को पीटा, पुलिस के साथ भी की गाली-गलौज, मंत्री ने निलंबित करवाए चार पुलिसकर्मी

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 31, 2024

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे ने न सिर्फ एक मीडियाकर्मी के साथ बदसलूकी की, बल्कि एक जोड़े के साथ बेरहमी से मारपीट भी की। जब पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो मंत्री का बेटा उनके साथ गाली-गलौज करते हुए नजर आया। मामला भोपाल के गुलमोहर इलाके का है। खबरों के मुताबिक, पुलिस जांच में पता चला कि देर रात राज्य मंत्री पटेल का बेटा अभिज्ञान त्रिलंगा इलाके में घूम रहा था।

ट्रैफिक सिग्नल के पास कार रुकी तो मीडियाकर्मी विवेक सिंह से उनकी बहस हो गई। अभिज्ञान और उसके साथियों ने विवेक को भी पीटा। जब रेस्टोरेंट संचालक सोनू मार्टिन और उसकी पत्नी विवेक को बचाने आये तो उसने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। यह पूरा मामला तब तूल पकड़ गया जब मंत्री के बेटे के खिलाफ कार्रवाई होनी थी, लेकिन मंत्री पटेल खुद थाने पहुंच गए और पुलिसकर्मियों पर अपने बेटे अभिज्ञान के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए उन्हें फटकार लगाने लगे।

मजे की बात यह है कि जब मंत्री ने आला पुलिस अधिकारियों को फोन किया तो मंत्री के बेटे अभिज्ञान पर कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। मंत्री पटेल के इस रवैये ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और अब इस मामले को राजनीतिक हवा भी मिलेगी।