मुस्लिम समुदाय के लिए CM मोहन यादव का ख़ास तोहफा, वक्फ बोर्ड को मिलेगा डॉ. कलाम भवन

भोपाल में वक्फ सुधार कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने वक्फ बोर्ड के लिए 'डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भवन' निर्माण की घोषणा की। उन्होंने इसे समाज के कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम बताया।

Abhishek Singh
Updated:

भोपाल में आयोजित वक्फ सुधार जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के लिए एक नया भवन निर्मित किया जाएगा, जिसे भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल सिर्फ भवन निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के वंचित वर्गों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सभी समुदायों से समभाव और समर्पण की भावना के साथ कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों का पारदर्शी और जिम्मेदार प्रबंधन जनकल्याण तथा समाज के जरूरतमंद वर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए बेहद जरूरी है। इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल, अनेक धार्मिक नेता, उलेमा और समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मुस्लिम खिलाड़ी भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जनहितकारी योजनाओं की सफलता और समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी आवश्यक है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की यह पहल केवल मुस्लिम समाज के प्रति सम्मान प्रकट करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सभी धर्मों और समुदायों के योगदान को मान्यता देने वाले समावेशी दृष्टिकोण का प्रतीक है।