बड़े पैमाने पर होगा सफाई मित्रों का सम्मान, इसी के साथ दीपावली मिलन समारोह का आयोजन

rohit_kanude
Published on:

Indoe News. गीतारामेश्वरम् पारमार्थिक न्यास द्वारा भारत वर्ष में स्वच्छता अभियान में इन्दौर का नाम लगातार 6ठीं बार शीर्ष पर लाने के लिए सफाई मित्रों का सार्वजनिक अभिनंदन एवं दीपावली मिलन समारोह शनिवार, 29 अक्टूबर दोपहर 1 बजे, बिचोली मर्दाना स्थित विद्यासागर स्कूल परिसर में आयोजित किया गया है।

न्यास के संरक्षक व अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल एवं समाजसेवी मदन परमालिया ने संयुक्त रूप से बताया कि, इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक सज्जनसिंह वर्मा होंगे। सम्मानित अतिथि सर्वश्री विधायक जीतू पटवारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, निगम में विपक्ष के नेता चिंटू चौकसे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश मिंडा, किसान नेता राधेश्याम पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघु परमार, मनोहर धवन, शेख अलीम, इकबाल खान आदि होंगे। इस अवसर पर भोजन प्रसादी भी रहेगी।

Also Read : CM शिवराज ने भाईदूज पर स्व-सहायता समूह की बहनों से किया वर्चुअली संवाद, कहा 13 सूत्र और 30 बिन्दुओं का निरंतर करें अनुसरण

पटेल ने आगे बताया कि इन्दौर मालवा एवं प्रदेश का नाम स्वच्छता अभियान में निगम के सफाई मित्रों के द्वारा अपना योगदान देकर पूरे देश में रोशन किया। उनके मनोबल और उनके द्वारा किये जा रहे स्वच्छता अभियान में योगदान के लिए उनका सार्वजनिक अभिनंदन कर दीपावली मिलन समारोह आयोजित होगा। शहर में पहली बार सफाई मित्रों के उत्साह और उमंग की सराहना करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करेंगे।