उज्जैन कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, सब इंजीनियर को कर दिया तत्काल सस्पेंड

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: January 20, 2022

उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह ने लोक निर्माण विभाग(Public Works Department) के उपयंत्री विनोद त्रिपाठी को शासकीय कन्या उमावि इंदिरा नगर के भवन निर्माण की निम्न गुणवत्ता एवं फिनिशिंग वर्क पूर्ण नहीं करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया(suspension of sub-engineer) है। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यपालन यंत्री भवन तथा पथ उज्जैन नियत किया गया है।

must read: Aadhar Card: इन वेबसाइट से हो रहा बड़ा फर्जीवाड़ा, अपने आधार कार्ड का ऐसे करें बचाव

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर आशीष सिंह ने गत 19 जनवरी को शासकीय कन्या उमावि इंदिरा नगर का निरीक्षण किया था तथा निरीक्षण के दौरान पाया कि उक्त भवन की गुणवत्ता अत्यन्त निम्न स्तर की है तथा फिनिशिंग वर्क भी पूर्ण नहीं है, जबकि कार्य 31 मार्च 2017 को ही पूर्ण होना था।