Loksabha Election: MP दौरे पर जेपी नड्डा, टीकमगढ़ में बोले- ‘कांग्रेस ने तीनों लोकों में घोटाले किये, अब सारे घोटालेबाज…’

Meghraj Chouhan
Published:
Loksabha Election: MP दौरे पर जेपी नड्डा, टीकमगढ़ में बोले- 'कांग्रेस ने तीनों लोकों में घोटाले किये, अब सारे घोटालेबाज...'

26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण है। जिसके चलते एक बार फिर चुनाव प्रचार तेज हो चूका है। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मध्य प्रदेश के दौरे पर है। आज मंगलवार को जेपी नड्डा ने रीवा में जनसभा को सम्बोधित किया।

नड्डा ने कहा कि हर चुनाव में लोकलुभावन वादे करना और फिर उन्हें भूल जाना कांग्रेस की नीति है। सभी पारिवारिक पार्टियां इकट्ठी हो गई हैं। उन्हें मेरे, मेरे बेटे, बेटी और दामाद के अलावा कुछ नजर नहीं आता। उन्होंने आगे कहा कि सारे घोटालेबाज एक साथ आ गये। हम तुम्हें बचाते हैं, तुम हमें बचाओ। इस काम में लगे हुए हैं। जब वे अपनी रैलियां करते हैं तो अपने दो मुख्यमंत्रियों के लिए कुर्सियां खाली रखते हैं। कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जेल में हैं, जब आयेंगे तो बैठ जायेंगे।

इससे पहले टीकमगढ़ में चुनावी सभा में जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने न अंतरिक्ष छोड़ा, न आकाश छोड़ा, न समुद्र छोड़ा, न धरती छोड़ी, न पाताल छोड़ा। इन लोगों ने तीनों लोकों में घोटाले किये हैं। आप बताएं कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी, लालू यादव जमानत पर हैं या नहीं। केजरीवाल और टीएमसी के मंत्री जेल में हैं या नहीं? उनमें से आधे जमानत पर हैं और आधे जेल में हैं।