मास्क व सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही करने पर अंतिम विकल्प होगा लॉकडाउन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 23, 2020
ashish singh

उज्जैन 23 जुलाई । उज्जैन शहर में कल 24 जुलाई से मास्क पहनकर नहीं निकलने वाले एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें अस्थाई जेल में बंद किया जाएगा ।कड़ी कार्रवाई के बाद भी यदि आमजन मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता को नहीं अपनाते हैं तो भविष्य में लॉकडाउन पर भी विचार किया जा सकता है ।


कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल लॉकडाउन के संबंध में किसी भी तरह का कोई निर्णय जिला प्रशासन द्वारा नहीं लिया गया है। सोशल मीडिया में प्रसारित हो रही जानकारी भ्रामक एवं असत्य है।