लॉकडाउन के डर में लाखों मजदूर, घर वापसी के लिए रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 9, 2021
labour

मुंबई : साल 2021 में कोरोना का कहर एक बार तेजी पकड़ने लग गया है. बढ़ते संक्रमण के चलते कई राज्यों की सरकार सख्त हो गई है. जिसके चलते देश के अलग-अलग हिस्सों से आकर बड़े शहरों में नौकरी करने वाले मजदूरों ने भी पलायन करना शुरू कर दिया है. मुंबई में काफी तादाद में प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखी जा रही है.


प्रवासी मजदूर वही वर्ग है, जो पिछले साल यात्रा सेवाएं बंद होने के कारण पैदल या अलग-अलग तरीकों से अपने गांव तक पहुंचा था. देश के कई हिस्सों से मजदूरों की घर वापसी की खबरें आ रही हैं.

बता दें कि कर्नाटक में काम कर रहे कई मजदूर मतदान के लिए अपने गांव वापस चले गए हैं. साथ ही वे संभावित पाबंदियों के चलते वापस लौटने को भी अनिच्छुक हैं. हालांकि, कोरोना का डर ही बड़ा कारण नहीं है. कर्नाटक में कुछ लोग कटाई के मौसम के लिए घर चले गए हैं. जबकि, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में लोग आगामी त्यौहारों के लिए पहुंच रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 8 लाख लोग वापस चले गए हैं और यह संख्या बढ़ती जा रही है.