कर्नाटक के CM येदियुरप्पा ने की इस्तीफे की पेशकश, ये है बड़ी वजह

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 17, 2021

देशभर में सियासी हलचल लगातार तेज होती दिखाई दे रही है. इनमें पंजाब और यूपी भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय नेतृत्व ने येदियुरप्पा से इस्तीफा मांग लिया है. येदियुरप्पा अभी भले ही इन्कार कर रहे हैं, लेकिन वे किसी भी समय अपनी सेहत का हवाला देते हुए इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, येदियुरप्पा लगातार विवादों में हैं. कर्नाटक में अपनी ही पार्टी में उनका विरोध हो रहा है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि पर्दे के पीछे से उनका बेटा सरकार चला रहा है. कई विधायक मंत्री नाराज भी हैं. हाल ही में येदियुरप्पा इस्तीफा देते हैं तो अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सभी की नजर टिक जाएगी. शनिवार सुबह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद कहा कि “उन्होंने इस्तीफे की पेशकश नहीं की है. कहा यह भी जा रहा है कि वे इस्तीफा देने को तैयार हैं, लेकिन अपने बेटे और बेटी के लिए मंत्री पद मांग रहे हैं.”