कन्हैया और जिग्नेश ने थामा कांग्रेस का हाथ, बोले- संविधान है खतरे में

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 29, 2021

नई दिल्ली। आज यानि मंगलवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। दरअसल गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने कांग्रेस का हाथ तो थामा, लेकिन अभी उन्होंने औपचारिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है। गौरतलब है कि, फिलहार कांग्रेस में ही सियासी घमासान मचा हुआ है। एक ओर जहां पंजाब में इस्तीफे का दौर शुरू है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में 2 अन्य सदस्य शामिल हो गए है।


ALSO READ: Indore News : BRTS पर लोक परिवहन बसों के संचालन के संबंध में दिशा निर्देश

कांग्रेस में आने बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई इस दौरान कन्हैया कुमार ने कहा कि कांग्रेस बचेगी तभी देश बचेगा. वहीं, जिग्नेश मेवानी ने कहा कि आज हमारा संविधान, लोकतंत्र खतरे में है, उसे हमें बचाना है। कन्हैया कुमार ने कहा, मुझे महसूस होता है कि इस देश में कुछ लोग, वो सिर्फ लोग नहीं है, वो एक सोच है। इस देश की चिंतन परंपरा, संस्कृति, मूल्स, इतिहास, वर्तमान और भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। कहीं मैंने पढ़ा था कि आप अपने दुश्मन का चुनाव कीजिए, दोस्त अपने आप बन जाएंगे. तो मैंने चुनाव किया है। लोकतांत्रिक पार्टी में हम इसलिए शामिल होना चाहते हैं क्योंकि अब लगने लगा है कि अगर कांग्रेस नहीं बचा तो देश नहीं बचेगा।

उन्होंने कहा कि, मैं आपको स्पष्ट कर देता हूं कि देश में प्रधानमंत्री अब भी हैं, पहले भी थे और आगे भी होते रहेंगे, लेकिन आज जब हम लोग राहुल गांधी की उपस्थिति में हम लोग फॉर्म भर रहे थे तो साथी जिग्नेश ने संविधान की कॉपी दी और हमने गांधी-अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर दी। क्योंकि आज इस देश को भगत सिंह की साहत की जरूरत है. अंबेडकर की समानता की जरूरत है और गांधी की एकता की जरूरत है।