Jammu and Kashmir : स्वतंत्रता दिवस पर नहीं फहराया तिरंगा, सात शिक्षक सस्पेंड

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित आजादी के अमृत महोत्स्व में देश के सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों पर देश का राष्ट्रिय ध्वज तिरंगा फहराने की अपील की थी। इसके साथ ही देश के सभी सरकारी संस्थानों पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनिवार्य रूप से झंडावंदन के निर्देश दिए गए थे। इस राष्ट्रिय निर्देश (Instructions) के बावजूद कश्मीर के दो स्कूलों में राष्ट्र की अस्मिता का प्रतीक राष्ट्रिय ध्वज तिरंगा नहीं फहराया गया।

Jammu and Kashmir : स्वतंत्रता दिवस पर नहीं फहराया तिरंगा, सात शिक्षक सस्पेंड

Also Read-Stock market : अडानी एंटरप्राइजेस का मार्केट कैप 3.5 लाख करोड़ रुपये के पार, कम्पनी के शेयरों में भारी उछाल

7 शिक्षकों को किया गया सस्पेंड

जानकारी के अनुसार कश्मीर के इंद्रवाल इलाके के मिडिल स्कूल बटवारी एवं प्राथमिक स्कूल डोगा बटवारी के सात शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में तिरंगा ना फहराने की वजह से निलंबित कर दिया गया है। इन गैरजिम्मेदार टीचरों के नाम हैं -अयाज अहमद, साजिद अहमद वानी, फारूक अहमद बूमल, गुलाम मोहिउद्दीन वानी, मोहम्मद सिकंदर मिडिल स्कूल बटवाड़ी। शाहिदा बानू और गुलाम हुसैन भट प्राथमिक स्कूल डोगा बटवारी।

Also Read-दिल्ली : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पहुंची सीबीआई, LG ने लगाए थे आरोप