Stock market : अडानी एंटरप्राइजेस का मार्केट कैप 3.5 लाख करोड़ रुपये के पार, कम्पनी के शेयरों में भारी उछाल

Share on:

अडानी ग्रुप की कम्पनी अडानी इंटरप्राइजेस (Adani Enterprises) का कारोबार बीते समय से वर्तमान समय में काफी शानदार परिवर्तन के साथ स्थित हुआ है। जहाँ इस दौरान कम्पनी की मार्केट कैप 3.5 लाख करोड़ के पार पहुंच गई वहीं अडानी एंटरप्राइजेस कम्पनी के शेयरों (shares) की कीमत में भी काफी बड़े उछाल दर्ज किए गए हैं। अडानी एंटरप्राइजेज कम्पनी का शेयर गुरुवार को 4.81 प्रतिशत की अच्छी खासी तेजी के साथ आखिर में 3,153.65 रुपये पर आकर बंद हुआ।

Also Read-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : जब खुद खुल गए थेshares ताले और टूट गई थी बेड़ियां, माता देवकी ने दिया जन्म मैया यशोदा को मिली बधाइयां

अडानी ग्रुप पर है एक्सपर्ट्स का भरोसा

अडानी ग्रुप के चेयर मेन गौतम अडानी जहां भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं , वहीं विश्व के अमीरों की सूचि में उनका नाम चौथे नंबर पर वर्तमान में बना हुआ है। अडानी ग्रुप की अडानी एंटरप्राइजेस सहित सभी कंपनियां काफी शानदार परफॉर्मेंस के साथ में कारोबार कर रही हैं। शेयर बाजार के अनुभवी जानकार अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों में निवेश को निवेशकों के लिए बड़े मुनाफे का सौदा बता रहे हैं और निवेशकों को निवेश की सलाह अडानी ग्रुप की कंपनियों में दे रहे हैं।

Also Read-दिल्ली : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पहुंची सीबीआई, LG ने लगाए थे आरोप