राजस्थान के दो जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, जयपुर में हो रही बूंदाबांदी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 25, 2020
rain

जयपुर: राजस्थान में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। बावजूद इसके राज्य में मानसून सुस्त पड़ा हुआ है। मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के दो जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन भारी बारिश के आसार केवल पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में है।


मौसम विभाग के मुताबिक़ दक्षिण पश्चिम राजस्थान और इसके आसपास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अगले 24 घंटों तक बने रहने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर और जैसलमेर जिले में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के अन्य इलाकों को हल्की बारिश से ही संतोष करना पड़ सकता है।

पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के मेवाड़ अंचल में बारिश का काफी जोर रहा। खासकर उदयपुर और बांसवाड़ा जिले में हुई जबर्दस्त बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। बांसवाड़ा जिले में स्थित मेवाड़ अंचल का सबसे बड़ा माही बांध छलक गया। इस बांध में महज दो-तीन दिनों में 9 मीटर पानी की आवक हई। इसके चलते बांध के सभी 16 गेट खोलने पड़े हैं।

इधर, राजधानी जयपुर में हल्की बूंदाबादी का सिलसिला जारी है। जयपुर में मंगलवार की सुबह भी बूंदाबांदी के बीच ही हुई। इससे मौसम सुहावना बना हुआ है। रुक-रुककर हो रही रिमझिम के कारण मौसम में जोरदार ठंडक बनी हुई है। सोमवार को भी जयपुर में दिनभर में कई बार रुक-रुककर रिमझिम बारिश होती रही थी।