IPL 2025: क्या है RCB की ताकत-कमजोरी? 17 साल से जारी खिताब का सूखा, क्या इस बार होगा खत्म

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: November 29, 2024

IPL 2025 : IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी टीम को और मजबूत किया है। टीम ने 19 नए खिलाड़ियों को खरीदा और तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिससे कुल 22 खिलाड़ियों का पक्का स्क्वॉड तैयार हो गया है। इस बार टीम ने बैटिंग और गेंदबाजी दोनों विभागों में मजबूती दिखाई है, हालांकि मिडिल ऑर्डर और स्पिन विभाग में कुछ कमियां भी नजर आती हैं।

क्या है RCB की ताकत-कमजोरी?

RCB के बल्लेबाजी विभाग में विराट कोहली, फिल सॉल्ट और लियाम लिविंगस्टन जैसे बड़े नाम हैं। इन खिलाड़ियों के साथ, टीम को एक मजबूत और निरंतरता वाले बैटिंग लाइन-अप की उम्मीद है। कोहली के अनुभव और लिविंगस्टन के आक्रामक खेल से बैटिंग में ठोस आधार मिलेगा।

टीम ने तेज गेंदबाजी में भी कुछ अच्छे नाम जोड़े हैं। जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, और लुंगी एनगिडी जैसे अनुभवी तेज गेंदबाजों से RCB को अपनी गेंदबाजी आक्रमण में बैलेंस मिलेगा। इन गेंदबाजों का अनुभव और गुणवत्ता टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। हालांकि RCB के पास शीर्ष और निचले क्रम में मजबूत खिलाड़ी हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर में थोड़ी कमजोरी नजर आती है। रजत पाटीदार और टिम डेविड जैसे खिलाड़ियों पर काफी निर्भरता हो सकती है। यह टीम के लिए एक चुनौती हो सकती है, क्योंकि मिडिल ऑर्डर में सटीक और ठोस प्रदर्शन जरूरी होता है।

स्पिन विभाग में RCB ने क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है। हालांकि ये खिलाड़ी बड़े नाम नहीं हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन टीम की स्पिन गेंदबाजी में सुधार ला सकता है। इस विभाग में कुछ और अनुभव की आवश्यकता हो सकती है, लेकिन नए चेहरों से उम्मीदें हैं कि वे टीम को मजबूती देंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पूर्ण स्क्वॉड

RCB का स्क्वॉड इस प्रकार है:

विराट कोहली, रजत पाटीदार, टिम डेविड, मनोज भंडागे, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टन, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, मोहित राठी, सुयश शर्मा, अभिनंदन सिंह, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, रसिख सलाम, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी।