कथित जहरीली शराब के सेवन से मृत 12 लोगों की मौत से एक्शन में सरकार, गठित किया जांच दल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 16, 2020

उज्जैन : राज्य शासन द्वारा संदिग्ध रूप से डिनेचर्ड स्पिरिट के सेवन से मृत 12 व्यक्तियों के प्रकरण की जांच हेतु उच्च स्तरीय जांच दल गठित किया गया है। जांच दल में अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजौरा के साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसके झा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक सुशांत सक्सेना को रखा गया है।


कथित जहरीली शराब के सेवन से मृत 12 लोगों की मौत से एक्शन में सरकार, गठित किया जांच दल

हालिया गठित जांच ने सोमवार से इस प्रकरण की जांच प्रारम्भ कर दी है। जांच दल ने आज छत्रीचौक, रीगज टॉकीज, खाराकुआ थाना एवं विभिन्न रैन बसेरों में जाकर मौके का मुआयना किया व पूछताछ की। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह भी मौजूद थे।