Indore: “सृष्टि सीबीडी परियोजना” की कठिनाईयों को जल्द होंगी दूर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 14, 2021

इंदौर 14 दिसम्बर, 2021

“सृष्टि सीबीडी परियोजना” को पूरा करने में आ रही कठिनाईयों के निराकरण के लिये गठित मंत्रि-परिषद समिति की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि परियोजना से संबंधित कठिनाईयों को शीघ्र दूर किया जाएगा। समिति ने निर्णय लिया कि आगामी 20 दिसम्बर को समिति की बैठक फिर से की जाएगी, जिसमें संबंधित बिल्डर और बैंक के प्रतिनिधि को भी बुलाया जाएगा, इससे सभी पक्षों के समक्ष में ही व्यापक चर्चा हो सकेगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि साउथ टी.टी. नगर स्थित “सृष्टि सीबीडी परियोजना” में पहले से ही बहुत विलंब हो चुका है।

ALSO READ: Indore: 17 दिसम्बर को आयोजित होगा संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

परियोजना में जिन लोगों ने आवास बुक किया है, वे भी परेशान हैं। अत: जल्द ही इस परियोजना को पूरा करना जरूरी है। वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत और सहकारिता मंत्री श्री अरिवंद भदौरिया ने भी कहा कि परियोजना के विलंब से प्रदेश की छवि पर भी असर पड़ता है। अत: इसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिये हरसंभव प्रयास किये जाने चाहिए। आयुक्त मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल भरत यादव ने परियोजना के संबंध में प्रेजेन्टेशन दिया। इस दौरान प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास मनीष सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।