Indore: 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा “सेवा और समर्पण अभियान”

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 12, 2021

इन्दौर, 11 सितंबर 2021/भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा. श्री नरेन्द्रजी मोदी का जन्मदिवस 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा ‘‘सेवा और समर्पण अभियान’’ चलाकर निरंतर सेवा के कार्य किये जायेंगे। सेवा व समर्पण के इस अद्भूत अभियान के संदर्भ में आज भाजपा कार्यालय पर प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं प्रदेश महामंत्री व संभाग के प्रभारी भगवानदास सबनानी, प्रदेश संगठन से तय नगर प्रभारी तेजबहादुरसिंह, सह प्रभारी आशीष शर्मा की उपस्थिति में विधायकगण, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, नगर पदाधिकारी, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष की संयुक्त बैठक संपन्न हुई।


ALSO READ: MP: आदिवासी युवक की संदिग्ध हत्या के मामले में दिग्विजय सिंह ने लिखा पत्र

बैठक का शुभारंभ भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। बैठक में श्री सुहास भगत ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी के प्रधानमंत्रीत्व कार्यकाल के 7 वर्ष एवं गुजरात के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के 13 वर्ष दोनों मिलाकर 20 वर्षो के सफल कार्यकाल को संगठन के द्वारा आमजन के बीच सेवा व समर्पण अभियान चलाकर सेवा कार्य कर मा. प्रधानमंत्रीजी के 71वें जन्मदिवस को मनाया जायेगा। 17 सितम्बर को मा. प्रधानमंत्रीजी का जन्मदिवस एवं 7 अक्टूबर को मा. मोदीजी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इसलिये इस अभियान को उनके 71वें जन्मदिवस को 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। कार्यक्रम लगातार चलाना संगठन को गति प्रदान करता है। लगातार काम करने से ही हमारा दल आज यहां तक पहुंचा है। कार्यक्रम अवसर है। हम एक निश्चित उददेश्य से को लेकर 1952 से आज तक की यात्रा कर रहे है और इस यात्रा का उददेश्य एक समान है, पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति का उत्थान और विकास कैसे हो ? गरीबों के जीवन में परिवर्तन लगाने वाले दिन में हम सभी कार्य कर रहे है।

Indore: 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा "सेवा और समर्पण अभियान"

केवल और केवल कमजोर वर्ग के उत्थान और विकास को ध्यान में रखकर ही हम योजना बनाते है। कार्यक्रमों के माध्यम से हम बूथ को लगातार मजबूत करने का कार्य करते है, बूथ पर कार्य कर 50 प्रतिशत से अधिक मत लेकर हम जीतना चाहते है। सामाजिक सराकारों के माध्यम समाज के बीच कार्य करते हुए हमें जगह बनाना है। चुनाव को चुनाव के समय नहीं लड़ा जाता है, शांतिकाल में उसकी तैयारी की जाती है। बैठक में प्रदेश महामंत्री व संभाग के प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें किस तरह संपादित व संपन्न करना है इसकी जानकारी दी।

नगर प्रभारी तेजबहादुरसिंह ने कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से काम का बंटवारा करते हुए किस तरह सफलतापूर्ण कार्यक्रम हो इस पर प्रकाश डाला। सह प्रभारी आशीष शर्मा ने 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक संपन्न होने वाले सभी सेवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। बैठक मेंं प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश महामंत्री संभाग प्रभारी भगवानदास सबनानी, केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, नगर प्रभारी तेजबहादुरसिंह, सहप्रभारी आशीष शर्मा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेन्द्र हार्डिया, श्रीमती मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, प्रमोद टंडन, सूरज कैरो, हरिनारायण यादव, अंजू माखीजा, मुद्रा शास्त्री, गोविंद मालू, मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, कमल बाघेला, जयंत भिसे, योगेश मेहता, प्रदीप नायर, अभिषेक शर्मा, नानूराम कुमावत, सोनू राठौर, जयदीप जैन, सुमित मिश्रा, गोलू शुक्ला, संदीप दुबे, सविता अखण्ड, सविता पटेल, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, देवकीनंदन तिवारी, गुलाब ठाकुर, गंगा पाण्डे, शुभेन्द्र गौड़, प्रखर दवे, नासीर शाह, बबलू खान, नासीर खान, अमर पेढारकर, लोकेन्द्रसिंह राठौर, मुन्नालाल यादव, बलजीतसिंह चौहान, पुष्पेन्द्र चौहान, शानू शर्मा, हेमेन्द्र झिनीवाल, युवराज दुबे, रवि पटवारी, पुरूषोत्तम जायसवाल, नितीन कश्यप, अनिल तिवारी, सतपाल खालसा, रामबाबू यादव, उमेश मंगरोला सहित अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन नगर महामंत्री मुकेशसिंह राजावत ने किया।