Indore News: बापट चौराहे से हटाए गए म्यूरल्स सायाजी के आसपास स्थापित किए गए

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 4, 2022

मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत बापट चौराहे पर लगे म्यूरल्स को नगर निगम द्वारा यहां से हटाया जा रहा है। इन म्यूरल्स को अब साया जी होटल के आसपास ग्रीन बेल्ट में स्थापित किया जा रहा है। नगर निगम उद्यान विभाग के सुपरवाइजर पवन राठौर ने बताया कि पहले इन्हें तोड़कर हटाने की योजना थी। लेकिन आज इन्हें उद्यान विभाग के कर्मचारियों द्वारा साबूत निकालने का प्रयास किया गया।

Indore News: बापट चौराहे से हटाए गए म्यूरल्स सायाजी के आसपास स्थापित किए गए

ALSO READ: World Cancer Day: समाज में जागरूकता फैलाने के लिए इंडेक्स अस्पताल में हुआ आयोजन

जिसमें सफलता मिल गई है। आज दो म्यूरल को यहां से हटा कर सफलतापूर्वक सयाजी होटल (Saya JI) के आसपास के ग्रीन बेल्ट में स्थापित कर दिया गया है। राठौर ने बताया कि शंख आकार के दो और म्यूरल को कल बापट चौराहे से हटाकर साया जी के सामने ग्रीन बेल्ट में स्थापित कर दिया जाएगा।

Indore News: बापट चौराहे से हटाए गए म्यूरल्स सायाजी के आसपास स्थापित किए गए