इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल मात्र 11 दिन के प्रसूति अवकाश के बाद आज सुबह काम पर लौट कर आ गई। उन्होंने आज सुबह नगर निगम के जोन क्रमांक 18 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 51 और 52 का दौरा किया । इस दौरान नाला टैपिंग के कामों के साथ ही साथ सफाई व्यवस्था और सार्वजनिक सुविधा घर की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरे में अपर आयुक्त संदीप सोनी तथा स्वास्थ्य अधिकारी पाटोदी उनके साथ थे। आयुक्त ने एक बार फिर दिखा दिया कि इंदौर को पांचवीं बार स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए वह कितनी कटिबद्ध हैं। वहीं काम के प्रति उनका कितना जज्बा है यह भी सिद्ध कर दिया।
देशमध्य प्रदेश

Indore News: निगमायुक्त ने दिखाया काम का जज्बा, डिलीवरी के बाद 11 दिन में ही की वापसी

By Akanksha JainPublished On: January 22, 2021
