Indore News : निगम द्वारा 700 कि.ग्रा. से अधिक अमानक पॉलीथिन जब्त

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 30, 2021

इन्दौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के साथ ही शहर केा प्लास्टिक मुक्त बनाने के उददेश्य से अमानक प्रतिबंधित पॉलीथिन केरीबेग का क्रय व विक्रय करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई को निर्देश दिये गये।Indore News : निगम द्वारा 700 कि.ग्रा. से अधिक अमानक पॉलीथिन जब्तआयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में स्वास्थ्य अधिकारी श्री गौतम भाटिया व सीएसआई श्री अनिल सिरसिया द्वारा वार्ड 63 लोहामंडी के निरीक्षण के दौरान लोहामंडी में संग्रह कर रखी लगभग 700 कि.ग्रा. से अधिक अमानक प्रतिबंधित केरी बेग पाये जाने पर निगम स्वास्थ्य विभाग के सीएसआई श्री अनिल सिरसिया द्वारा अजीत आहुजा के पुरूषार्थ लोजिस्टक सर्विसेस लोहामंडी से लगभग 700 कि.ग्रा. से अधिक अमानक पॉलीथिन जप्त करने की कार्यवाही की गई।