Chaitanya Baghel Arrest : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद ईडी ने चैतन्य को रायपुर की अदालत में पेश किया है। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आखिरी दिन चल रहा था।
वही गिरफ्तारी की खबर मिलते ही कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा से वाकआउट कर दिया। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत सहित भूपेश बघेल और कई वरिष्ठ विधायक रायपुर जिला कोर्ट की ओर रवाना हो गए हैं।
कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा से किया वॉकआउट
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुबह ही अपने निवास पर पड़े ईडी छापे की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की थी। उन्होंने लिखा है कि ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में साहब ने ईडी भेज दी है।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला एक बड़े पैमाने पर किया गया आर्थिक घोटाला माना जा रहा है। जिसकी शुरुआत फरवरी 2019 में बताई जाती है। ईडी के मुताबिक शुरुआत के हर महीने 800 पति शराब से लेकर 200 लोगों के जरिए आपूर्ति की जाती थी। पेटी की दर 840 रुपए तक रखी गई थी।
बाद में ऑपरेशन का विस्तार हुआ और संख्या बढ़कर 400 ट्रक प्रति महीने हो गई है। जिसकी कीमत ₹3880 प्रति पेटी हो गई थी। वहीं ईडी ने अपनी जांच में कहा है कि सिर्फ तीन साल के भीतर करीब 60 लाख पेटी शराब कथित तौर पर अवैध रूप से बेची गई है। जिससे 2474 करोड़ का अवैध राजस्व कमाया गया है।
इन तोहफों के लिए धन्यवाद- भूपेश बघेल
ईडी की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। पार्टी का आरोप है कि यह छापा राजनीतिक प्रतिशोध और विधानसभा सत्र को बाधित करने की साजिश के तहत किया गया है। बता दे कि आज ही चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है। इस पर भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जुबानी हमला करते हुए लिखा कि “जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह देते हैं, वैसे दुनिया के किसी लोकतंत्र में कोई और नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी को भेजा गया था। आज मेरे बेटे के जन्मदिन पर मेरे घर पर छापा पड़ा है। इन तोहफों के लिए धन्यवाद।”