महाकाल दर्शन को आए श्रद्धालु हो रहे परेशान, 39 दिनों तक बंद रहेगा अतिथि निवास

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 18, 2025

सावन के पावन महीने में उज्जैन में देश-विदेश से बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रुकने की व्यवस्था न होने पर अधिकांश श्रद्धालु निजी होटलों की ओर रुख कर रहे हैं। इसी बीच, महाकाल मंदिर समिति के दो प्रमुख अतिथि निवास आम श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। ये दोनों भवन आगामी 39 दिनों तक आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, जिससे श्रद्धालुओं को महंगे होटल कमरों में ठहरने की मजबूरी झेलनी पड़ रही है।

सावन और भाद्रपद मास के प्रारंभिक दो सप्ताहों के दौरान महाकाल मंदिर समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। यह पहली बार है जब महाकाल लोक परिसर में सप्ताह के पाँच दिन और त्रिवेणी संग्रहालय में शेष दो दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जा रही हैं।

इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेने के लिए देशभर से आए कलाकारों के ठहरने की व्यवस्था हेतु महाकाल मंदिर समिति ने दोनों अतिथि निवासों की बुकिंग आम श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी रूप से स्थगित कर दी है।

कलाकारों के लिए सुरक्षित किए गए 45 कमरे

इस संबंध में 30 जून को आदेश जारी किया गया था, जिसमें 11 जुलाई से 18 अगस्त तक पंडित सूर्य नारायण अतिथि निवास और श्री महाकालेश्वर अतिथि निवास को खाली रखने के निर्देश दिए गए। इस आदेश के तहत दोनों अतिथि गृह 39 दिनों तक आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे, जिससे भक्तों को ठहरने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दोनों अतिथि निवासों में कुल 45 कमरे हैं, लेकिन इनमें से सभी का उपयोग कलाकारों द्वारा नहीं किया जा रहा है। यदि मंदिर समिति चाहती, तो कलाकारों की आवश्यकता के अनुसार कुछ कमरे आरक्षित रखकर शेष कमरे श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराए जा सकते थे।