Indore: 17 दिसम्बर को आयोजित होगा संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

Akanksha
Published on:

इंदौर 14 दिसम्बर 2021
पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PERDA) दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम के अंतर्गत एन्यूटी लिटरेसी प्रोग्राम (ALP) का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 17 दिसम्बर को इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इंदौर के वल्लभ नगर स्थित गोविंदराम सेक्सरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंस में रखा गया है।संभागीय पेंशन अधिकारी श्री ओ.पी. बागड़ी ने बताया कि यह कार्यक्रम संचालनालय पेंशन एवं भविष्य निधि एवं बीमा तथा वित्त विभाग मध्यप्रदेश शासन की सहभागिता से किया जा रहा हैं।

ALSO READ:Indore: CM उद्यम क्रांति योजना के तहत युवाओं को मिलेगा 3% ब्याज अनुदान

संभाग स्तरीय प्रशिक्षण दो चरणों में संपन्न होगा। इसमें प्रत्येक चरण में 280 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित होगें, जिसमें प्रथम चरण में विभाग के नोडल अधिकारी तथा द्वितीय चरण में नामांकित अभिदाता शामिल होगें। बागड़ी ने बताया कि कार्यक्रम में अभिदाताओं की सेवानिवृत्ति, अंतिम भुगतान व एन्यूटी चयन से संबंधित कठिनाईयों के निराकरण के बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी । यह प्रशिक्षण संयुक्त संचालक, कोषालय, पेंशन, आहरण संवितरण अधिकारी एवं अभिदाताओं के लिये लाभकारी रहेगा । उक्त प्रशिक्षण में पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण दिल्ली की टीम के साथ संचालक पेंशन श्री जे.के. शर्मा भी उपस्थित रहेगें ।