Indore: एक जाजम पर बैठे वार्ड के कांग्रेसजन, 500 वरिष्ठ नेताओं का हुआ सम्मान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 29, 2021

इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 9 मैं आज सारे कांग्रेस के कार्यकर्ता एक जाजम पर बैठ गए । इन कार्यकर्ताओं उपस्थिति में विधायक संजय शुक्ला के द्वारा वार्ड के पांच सौ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का सम्मान किया गया । इसके बाद में सभी ने एक साथ भोजन किया ।

विधायक संजय शुक्ला के द्वारा पिछले 1 सप्ताह के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले वार्ड क्रमांक 9 के हर गली मोहल्ले में जाकर लोगों से और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने का कार्य किया जा रहा था। शनिवार को मेल मुलाकात का यह सिलसिला पूरा हुआ । इसके बाद रविवार को वार्ड के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता एक जाजम पर जमा हो गए। पार्षद अनीता सर्वेश तिवारी द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में विधायक संजय शुक्ला ने इस वार्ड के 500 पुराने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान किया ।

Also Read: MP: पथ विक्रेताओं के लिए खुशखबरी, CM ने किया करोड़ों का वितरण

इन सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन को हार पहनाकर शाल – श्रीफल देकर प्रशस्ति पत्र दिया गया । इस कार्यक्रम के दौरान कई पुराने कांग्रेस कार्यकर्ता भाव विभोर हो गए । उन सभी के मन में यह बात थी कि इस क्षेत्र से जबसे विधायक संजय शुक्ला ने चुनाव जीता है तब से हर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता की पूछ परख हो रही है। यही बात इन नेताओं के द्वारा इस आयोजन के दौरान अपने संबोधन में भी कही गई । विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि अब हर रविवार को एक वार्ड में इस तरह का आयोजन किया जाएगा । पूरे विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि हर वार्ड के संपर्क के दौरान नागरिकों के द्वारा जहां जो समस्या बताई गई है उसका भी त्वरित रूप से समाधान किया गया है। आगे भी इस सिलसिले को कायम रखा जाएगा।