MP: पथ विक्रेताओं के लिए खुशखबरी, CM ने किया करोड़ों का वितरण

Share on:

इंदौर दिनांक 29 अगस्त 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत मुख्यमंत्री द्वारा बालाघाट से प्रदेश के 50 हजार पथ विक्रेताओ को 50 करोड की राशि तथा द्वितीय चरण में 1 हजार शहरी पथ विक्रेताओ को रूपये 20 हजार की दूसरी किश्त का सिंगल क्लीक के माध्यम से वितरण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा बालाघाट से प्रदेश के विभिन्न शहरो के हितग्राहियो से वचुअल विडियो कान्फेसिंग के माध्यम से स्वनिधि संवाद भी किया गया, इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इंदौर के रविन्द्रनाटय गृह में किया गया।

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में बालाघाट में आयोजित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभ वितरण कार्यक्रम के तहत इंदौर के रविन्द्र नाटयगृह में मंत्री उषा ठाकुर, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक रमेश मैन्दोला, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा की उपस्थिति में इंदौर शहर के पात्र हितग्र्राहियो को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्रतिकात्मक रूप से द्वितीय चरण में पथ विक्रेताओ को रूपये 20-20 राशि के ऋण स्वीकृति के प्रमाण पत्र तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह के बैंक लिकंेज लोन के चेक का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, उपायुक्त श्री नरेन्द्र शर्मा व बडी संख्या में पथकर विक्रेतागण उपस्थित थे।

Also Read: Indore: सांसद लालवानी ने किया 22.89 करोड़ की लागत का जल वितरण लाईन का लोकार्पण

मान. मुख्यमंत्री जी ने बालाघाट से आयोजित समारोह के दौरान अपने उदबोधन में कहा कि कोविड 19 महामारी और लॉकडाउन से प्रदेश के पथ विक्रेताओ का रोजगार और आजीविका बुरी तरह प्रभावित हुआ था, शहरी पथ विक्रेता कम पूंजी से कार्य करते है और लॉक डाउन के दौश्रान इनके व्यवसाय पूर्णतः बंद होने से इनकी पूंजी समाप्त हो गई थी, इनके सामने अपने जीवन यापन की समस्या खडी हो गई थी। इस पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के पथकर विक्रेताओ के लिये प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना प्रारंभ कि गई। इस योजना के तहत आज प्रदेश के 50 हजार शहरी पथ विक्रेता को रूपये 50 करोड की राशि तथा द्वितीय चरण में 1 हजार शहरी पथ विक्रेता को रूपये 20 हजार की दूसरी किश्त का सिंगल क्लीक के माध्यम से वितरण किया गया। इस अवसर पर मान. मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के विभिन्न शहरो के पथ विक्रेताओ से स्वनिधि संवाद भी किया गया। इस अवसर पर मान. मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश वासियो से कहा कि आप सभी कोविड के बचाव के लिये तथा कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिये आप सभी वैक्सीन का प्रथम व दूसरा डोज अनिवार्य रूप से लगवाये।

अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर ने बताया कि प्रधानमंत्री पथ आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अंतर्गत शहर के 102784 हितग्राहियो का पंजीयन किया गया है, जिसमें से अभी तक 6020 ऋण प्रकरण ऑनलाईन कर दिए गए है, तथा बैंको द्वारा 40611 ऋण प्रकरण सवीकृत किए गए है तथा 37972 ऋण प्रावधानो में ऋण राशि संबधित पथ विक्रेताओ के बचत खाते में जमा कर दी गई है। हितग्राहियो को पूर्ण सहायता एवं मार्गदर्शन दिया जा रहा है, तथा उन्हे समय पर ऋण चुकाने की सलाह एवं उससे होने वाले लाभ की जानकारी भी दी जा रही है। पथ विक्रेताओ द्वारा ऑनलाईन टांजेक्शन करने पर उसे मिलने वाले लाभ/केशबेक की जानकारी भी दी जा रही है जिससे हितग्राही सहर्ष डिजिटल/ऑनलाईन पेमेंट की प्रक्रिया अपना रहे है।

अपर आयुक्त श्री राजनगांवकर ने बताया कि शहरी पथ विक्रेता जिन्होने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 10 हजार रूपये कार्यशील पूंजी का ऋण बैंको के माध्यम से किया, ऐसे लांभावित शहरी पथ विेक्रेताओ को जिन्होने निर्धारित समयावधि में बैंक को ऋण राशि की अदायगी पूर्ण की है, उन पथ विेक्रेताओ को इस वित्तीय वर्ष में 20 हजार रूपये की कार्यशील पंुजी से लाभांवित किए जाने का संकल्प दिया है। वित्तीय वर्ष 2021-20 में बैंको के माध्यम से ऋण वितरण संबंधी कार्यवाही प्रारंभ कि गई, गतवर्ष के ऋण अदायगी करने वाले पथ विक्रेताओ को चिंहित कर उनके ऋण प्रकरण बैंको को प्रेषित किए है, बैंक द्वारा 40 प्रकणो में 20 हजार रूपये के ऋण वितरण के तहत आज मान. मंत्री, सांसद व विधायकगण द्वारा 5 हितग्राहियो जिनमें अशोक बाबुलाल को सब्जी विक्रय हेतु, राजेश साहु को सब्जी विक्रय हेतु, शोभ वर्मा को सिलाई हेतु, ममत वर्मा को सब्जी व शुभ राठौर को फास्ट फुड हेतु रूपये 20-20 के लोन स्वीकृति के प्रमाण पत्र वितरित किये गये, इसके साथ ही राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह के बैंक लिंकेज के लोन के तहत चंदा स्वंय सहायता समूह की श्रीमती सरिता यादव को रूपये 1 लाख 70 हजार का लेडिस लेगिग बनाने हेतु, महादात्री स्वंय सहायता समूह की श्रीमती रेखा चौहान को रूपये 1 लाख 70 हजार का कपडो का कच्चा माल व सिलाई हेतु तथा श्रद्धा स्वंय सहायता समूह की श्रीमती पदमा तिवारी को रूपये 1 लाख 60 हजार का एम्ब्रायडरी हेतु चेक का वितरण किया गया।