Indore: आरक्षण प्राप्ति के संकल्प के साथ पिछड़ा वर्ग सम्मेलन सम्पन्न

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 15, 2022

इंदौर। संख्या के अनुपात में आरक्षण प्राप्ति के संकल्प के साथ पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा, इंदौर की संभागीय समिति के तत्वावधान में पिछड़ा वर्ग के चुनिंदा प्रतिनिधिओं का इंदौर-उज्जैन संभाग के एक सम्मेलन इंदौर में सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन को प्रमुख रूप से संयोजक बहादुर सिंह लोधी, राजकुमार सिंह, सी एस यादव, प्रकाश मालवीय, प्रवीण लोधी, आदर्श सचान, हेमराज गुर्जर, अपाक्स धार के अध्यक्ष पवैया, डिक्की के नरेश मुंदरे, प्रभा चौकसे, अतीक खान अपाक्स जिला अध्यक्ष खरगोन, आदि ने संबोधित किया।

ALSO READ: MP Weather Update: फिलहाल नहीं मिलेगी ठंड से राहत, इन जिलों में बारिश के आसार

कार्यक्रम में मुख्य रूप सुरेश कौशल, गोलू वर्मा, हेमंत राजपूत, गिरजा नरवरिया, सारिका चौकसे, वर्षा शिवहरे सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन राठौर भी उपस्थित रहे। सहभागी संगठनों में प्रमुखता से ओबीसी महासभा, ओबीसी यूनाइटेड फ्रंट, अपाक्स, पिकअप, लोधा लोधी लोध महासभा, अखिल भारतीय राठौर साहू तेली महासभा तथा राठौर रॉयल से ग्रुप की भागीदारी रही।

Indore: आरक्षण प्राप्ति के संकल्प के साथ पिछड़ा वर्ग सम्मेलन सम्पन्न

ALSO READ: Share Market में साल की सबसे बड़ी गिरावट लेकिन फायदे में रही TCS

कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी और संचालन मोहन नरवरिया ने और आभार प्रदर्शन इंदौर के संभागीय संयोजक नीरज राठौर ने किया। उल्लेखनीय है कि पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा, पिछड़ा वर्ग के प्रमुख संगठनों एवं जाति-बिरादरी सभाओं के साझा मंच है जो इन वर्गों के अधिकारों के लिए प्रभावी ढंग से संघर्षरत है।