जैन समाज की आयात निर्यात कार्यशाला, MSMI योजनाओं की दी जानकारी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 14, 2021

अरहम इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित आयात निर्यात की कार्यशाला में मुख्य वक्ता एक्सपोर्ट इंपोर्ट विशेषज्ञ श्री राजेंद्र जी मारू थे । कार्यक्रम में उनके द्वारा रचित पुस्तक का विमोचन परम पूज्य गुरुदेव उपाध्याय प्रवर श्री प्रवीण ऋषि जी महाराज साहब ने किया। मुख्य अतिथि एमएसएमई के डिप्टी डायरेक्टर श्री राज मोहनानी जी ने एमएसएमई योजनाओं की जानकारी दी एवं उससे संबंधित पुस्तिकाओं का वितरण किया। इस आयोजन पर जैन समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

ALSO READ: रंग लाई सांसद लालवानी की मेहनत, 3500 करोड़ की भूमि का होगा लोकार्पण

3 घंटे चली इस कार्यशाला में मुख्य रूप से यह बताया गया कि मध्यप्रदेश में जैन समाज के द्वारा आयात निर्यात कारोबार को किस प्रकार से बढ़ाया जाए।इस बारे में मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

जैन समाज की आयात निर्यात कार्यशाला, MSMI योजनाओं की दी जानकारी

विशेष अतिथि एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज से अध्यक्ष श्री प्रमोद जी डफरिया एवं बीजेपी आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश जी मेहता अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री पीयूष जी जैन संस्था के चेयरमैन श्री प्रकाश जी भटेवरा सेक्रेटरी जनेश्वर जी जैन भरत जी पटवा जैन सेवा समिति से पीतेंद्र जी मेहता सुनील जी समोता पवन जी चोरड़िया हितेश जी ओसवाल प्रद्युमन जैन मधुर खाबीया संस्था के कंसलटेंट श्री असीम जी जोशी हर्षिता जी जैन नारायण जी एवं सलाहकार हर्षी मूंदड़ा एवं मनीष बंसल उपस्थित थे।

कार्यक्रम में इंदौर के बाहर से भी कई लोगो ने शिरकत की। नीमच रतलाम मंदसौर बुरहानपुर भोपाल जयपुर एवं महाराष्ट्र से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आज के आयोजन में जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन किए थे उनमें से 100 प्रतिभागियों का चयन किया गया है जिन्हें आयात निर्यात पुस्तिका मुफ्त दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन आईटो एवं जीएफआईडी के अध्यक्ष दीपक जी भंडारी ने किया।