मध्यप्रदेश में बरपा भारी बारिश का कहर, इन शहरों में जारी हुआ हाई अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 2, 2021
MP Weather Update

भोपाल: देशभर में मौसम ने अपनी करवट ले ली है. कई राज्यों में बढ़ती ठंड के साथ बारिश (Rain) भी बरस रही है. वहीं, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां कई शहरों में बुधवार को घने बादलों के साथ तेज बारिश हुई.

यह भी पढ़े – Indore News : प्लास्टिक मुक्त बना रहे शहर, स्वच्छता पर है फोकस – आयुक्त

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी गुरुवार को बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, ग्वालियर, मुरैना और श्योपुर में भारी बारिश होने की संभावना है. इन शहरों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है.

यह भी पढ़े – भारत में बढ़ा Omicron का खतरा, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें नहीं होंगी 15 दिसंबर से शुरू

मौसम विभाग ने बताया कि मध्यप्रदेश में 48 घंटे तक मौसम इसी तरह बना रह सकता है. वहीं, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन संभाग के जिलों में व इंदौर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, राजगढ़, भोपाल व सीहोर जिले में भी बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है.