भारत का ये गांव दुनिया का सबसे अमीर ग्राम, प्रत्येक ग्रामीण के अकाउंट में जमा 15 लाख रूपए

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 28, 2023

आमतौर पर जब भी कोई ग्रामीण क्षेत्र की बात करता है तो हमारे दिमाग में एक ऐसी जगह की छवि बनती है जहाँ कच्चे मकान, खेती और सीमित संसाधन हो। लेकिन आज हम आपको ऐसे गाँव के बारे में बताने जा रहे है जहाँ प्रत्येक ग्रामवासी के खातों में कम से कम 15 लाख रूपए जमा है।

आप सोच रहे होंगे ये गाँव कहीं दूसरे देश में स्थित होगा। परन्तु विश्व का ये सबसे अमीर गाँव कहीं और नहीं बल्कि भारत के गुजरात राज्य में मौजूद है। गुजरात का कच्छ में मदपारा गांव सबसे अमीर गाँव है। यहाँ प्रत्येक ग्रामीण के पास लाखों रूपए कैश तथा खाते में लाखों रुपये जमा है। जिस कारण से ही यहाँ 17 बैंकों की शाखाएं है।

भारत का ये गांव दुनिया का सबसे अमीर ग्राम, प्रत्येक ग्रामीण के अकाउंट में जमा 15 लाख रूपए

Also Read : मध्यप्रदेश के इस आम और मुरैना की गजक को मिला GI टैग, जानिए इनकी खासियत

गांव में करीब 76 सौ से ज्यादा घर है और यहां के ग्रामीणों के करीब 5 हजार करोड़ रुपये बैंक में जमा है। इतना ही नहीं यहाँ सभी ग्रामवासियों के घरों में लक्सरी सुविधाएं एसी, कूलर, फ्रिज, साेलर पैनल आदि मिलेगी। इसके साथ ही यहाँ आधुनिक अस्पताल, प्राचीन मंदिर, गौशाला, झील, पार्क तथा बच्चों की शिक्षा के बेहतरीन स्कूल है। आपको बता दें इस गाँव के सबसे अमीर होने का कारण यह है कि यहां 65% आवादी NRI है, जो बाहर देशों से डॉलर में रकम भेजते है। जो भारतीय करेंसी में काफी ज्यादा हो जाता है।