सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इन माह मिलेगा बढ़ा हुआ DA, वेतन में होगा भारी इजाफा

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 25, 2024
salary hike

7वां वेतन आयोग: अगर आप केंद्रीय कर्मचारी हैं या आपके परिवार में केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। हाल ही में मार्च के पहले सप्ताह में सरकार ने केंद्र के लाखों कर्मचारियों का DA 4% बढ़ाने का ऐलान किया था।

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने पेंशनभोगियों को 4 फीसदी DR का भी तोहफा दिया है इसके बाद डीए और डीआर 50 फीसदी पहुंच चूका है। सरकार के डीए के ऐलान के बाद लाखों कर्मचारी खुश हैं। इसके बावजूद मार्च माह का वेतन नहीं मिला है।

DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी:

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अप्रैल में कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी और तीन महीने का एरियर मिलने की संभावना है। मार्च 2024 में केंद्र सरकार द्वारा DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बावजूद पिछले महीने उन्हें बढ़ोतरी नहीं मिली। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद डीए में बढ़ोतरी होना तय है। सरकार ने कहा कि मार्च 2024 की सैलरी से पहले एरियर का भुगतान नहीं किया जाएगा।

डीए और डीआर क्या है?

डीए और डीआर का मतलब सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाला डीए और डीआर है। कर्मचारियों को सरकार की ओर से डीए दिया जाता है। पेंशनभोगी डीआर के हकदार हैं। खासतौर पर डीए और डीआर को साल में दो बार बढ़ाया जाता है। इसे पहली बार जनवरी में और दूसरी बार जुलाई में लागू किया गया है।