चुनावी रैली के दौरान ममता बोली- ‘बीजेपी बंगाल में फिर बुरी तरह हारेगी’, CPI और कांग्रेस पर भी बोला हमला

Meghraj Chouhan
Published:
चुनावी रैली के दौरान ममता बोली- 'बीजेपी बंगाल में फिर बुरी तरह हारेगी', CPI और कांग्रेस पर भी बोला हमला

देश में एक महीने के अंदर लोकसभा चुनाव शुरू होने है। जिसके चलते देश में राजनीति शुरू हो गई है। इसी बीच बंगाल की सीएम और दीदी ममता बनर्जी ने आज रविवार को कहा कि बंगाल का मतलब केवल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 पार का नारा दे रही है। मेरी चुनौती है कि वे पहले 200 सीटों का आंकड़ा पार करें।

‘ED-CBI का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है?’

बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने 2021 विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था, लेकिन उन्हें 77 पर रुकना पड़ा। बीजेपी बंगाल में फिर बुरी तरह हारेगी। वे कह रहे हैं कि उन्हें 400 सीटें मिलेंगी। अगर ऐसा है तो ED-CBI का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है? इसके साथ ममता ने कांग्रेस पर भी उठाए सवाल।

‘हम बंगाल में सीएए या एनआरसी लागू नहीं होने देंगे’

चुनावी रैली में ममता ने कांग्रेस पर निशाना साधकर कहा कि बंगाल में कोई I.N.D.I गठबंधन नहीं है। सीपीआई और कांग्रेस बीजेपी के लिए काम कर रही हैं। उन्हें वोट देने का मतलब बीजेपी को वोट देना है। बंगाल की सीएम ने आगे कहा कि वह राज्य में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू नहीं होने देंगी। उन्होंने कहा कि सीएए वैध नागरिकों को विदेशी बनाने का जाल है। हम बंगाल में सीएए या एनआरसी लागू नहीं होने देंगे।